IPL 2024 : गुजरात टाइटंस की शर्मनाक हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता मैच

IPL 2024 : शुभमन गिल ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है।
गुजरात. IPL 2024 : गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 32वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनके नेट रनरेट पर भी असर देखने को मिला है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उनकी टीम 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बना दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
क्या बोले कप्तान गिल
गुजरात टाइटंस की हार के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल काफी निराश नजर आए। उन्होंने टीम की हार के पीछ खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहरा दिया। गिल के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। राशिद खान ने 31 रनों का पारी खेली जो जीटी के लिए सर्वाधिक स्कोर था। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सका। मैच के बाद शुभमन गिल ने एक बड़ा बयान दिया है।
गुजरात टाइटंस के निराश कप्तान शुभमन गिल ने हार के लिए अपनी खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमने औसत बल्लेबाजी की। हमें इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच अच्छी थी लेकिन हमारे बल्लेबाजों के शॉट का चयन खराब रहा। विकेट ठीक था, लेकिन अगर आप मेरे, साहा और साई के आउट होने के तरीकों को देखोगे तो इसका पिच से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने कहा कि इस छोटे से स्कोर के बाद हम कहीं भी मैच में नहीं थे, जब तक हमारे गेंदबाज दो हैट्रिक नहीं ले लेते, तभी हमारी संभावना बन सकती थी।
जीटी के लिए कमबैक जरूरी
जीटी की टीम को अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 अप्रैल को खेलना है। इस मैच का आयोजन पंजाब में किया जाएगा। जीटी ने इस सीरीज अब तक 7 मुकाबले खेल लिए हैं। जहां उन्हें सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है। वहीं 4 मुकाबलों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनके लिए यहां से एक हार भारी पड़ सकती है। गिल यहां से दमदार कमबैक की उम्मीद कर रहे होंगे।