Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 6 प्राइवेट स्कूलों में धमाके की धमकी, मेल में लिखा ये सन्देश

Ahemdabad Schools Bomb Threat

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 6 स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पुलिस एक्शन में आ गई है और सभी स्कूलों में सिक्योरिटी टाइट कर दी है।

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम विस्फोट करने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली के 6 प्राइवेट स्कूलों को मिली है। आरोपी ने ई-मेल के जरिए धमकी भेजा और कहा कि हमारी मांगे पूरी करो नहीं तो विस्फोट किया जाएगा। यह धमकी शुक्रवार देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर मिली है। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई, सूचना पाते ही पुलिस ने सभी स्कूलों के सिक्योरिटी को टाइट कर दिया है।

इन स्कूलों को मिली उड़ाने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन 6 प्राइवेट स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें मॉडर्न स्कूल, डीपीएस, कैम्ब्रिज स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल समेत 2 अन्य स्कूल भी शामिल हैं। आज सुबह होते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम सभी स्कूलों में धावा बोल चुकी है। स्कूलों में तलाशी की जा रही है। आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और अमर कॉलोनी स्कूल ने धमकी भरा मेल देखा तो हक्के-बक्के रह गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

जानें धमकी भरा मेल में क्या लिखा है
इस मेल में लिखी है कि बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत शक्तिशाली होता है। आज और कल यानी 14 दिसंबर तक एक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है। हमें सोर्स से पता चला है कि इन चारों स्कूलों में खेल दिवस के लिए मार्चिंग किया जा रहा है। इस दौरान स्कूल के सभी छात्र एक साथ इकट्ठे होते हैं, जिसके कारण काफी भीड़ होती है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के बैग को भी चेक नहीं किया जाता है। हमारे ई-मेल का जवाब दो और हमारी मांगों को मानों नहीं तो ब्लास्ट कर दिया जाएगा।

4 दिन पहले भी मिली थी धमकी
बताते चलें कि 4 दिन पहले भी दिल्ली के 40 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी ई-मेल के जरिए ही दी गई थी। धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने स्कूल को तुरंत खाली कराते हुए सभी बच्चों को घर भेज दिया। पुलिस ने भी फौरन सभी स्कूलों में सिक्योरिटी टाइट कर दी थी। इस धमकी में 25 से 40 लाख रुपये की डिमांड की गई थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews