Wed. Jul 2nd, 2025

Delhi Bomb Threat : दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली बम होने की धमकी, जानें क्या है मामला

Delhi Bomb Threat

Delhi Bomb Threat : दिल्ली एयरपोर्ट पर ईमेल के ज़रिये एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

Delhi Bomb Threat : नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। सुबह 9.35 आईजीआई एयरपोर्ट के डायल कार्यालय में एक ईमेल भेजकर दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ईमेल से दुबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इससे पहले भी दिल्ली में कई जगहों पर धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।

सूचना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया। सुरक्षा एजेंसी और बम निरोधक दस्ता ने विमान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस मामला दर्ज कर मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है।

ये है मामला
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार (17 जून) को सुबह 9.35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद तुरंत जरूरी कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्‍ध बरामद नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह धमकी भरा मेल किसने भेजा?

बता दें कि दिल्‍ली में अब तक कई बार बम की धमकियों के मामले सामने आ चुके हैं। इससे कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली वाली कम से कम आधा दर्जन फ्लाइट में बम की कॉल मिली थी।

About The Author