Delhi Assembly Session: 1 मार्च के बाद भी बढ़ाई गई विधानसभा सत्र की तारीख

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का सत्र 2 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले यह सत्र 27 फरवरी तक चलने वाला था, फिर से बढ़ाकर 1 मार्च तक किया गया और अब इसे 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से ही हो चुकी है। पहले तो यह सत्र सिर्फ 3 दिनों का होने वाला था, यह सत्र 27 फरवरी को खत्म होने वाला था, लेकिन विधानसभा स्पीकर वीरेंद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया। ऐसे में सदन 1 मार्च तक चलने वाला था, लेकिन वीरेंद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही 2 और दिनों के बढ़ा दिया। ऐसे में अब दिल्ली विधानसभा सत्र 3 मार्च तक चलने वाला है।
सत्र का पहला 2 दिन कैसा रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्र के पहले दिन सभी विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सभी विधायकों को शपथ दिलाया, इसके बाद उन्होंने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को शपथ दिलाया था। सत्र के दूसरे दिन सीएम रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। दूसरे दिन आप सरकार में लाई गई नई शराब नीति पर चर्चा हुई। इसमें खुलासा हुआ कि इस नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके बाद से आप की मुश्किलें और बढ़ गई है।
क्यों बढ़ाई जा रही सदन की कार्यवाही?
बताया जा रहा है कि कैग रिपोर्ट में आप सरकार के कामों का पिछले 8 साल का लेखा जोखा है। आप ने इतने दिनों से कैग रिपोर्ट सदन में पेश नहीं होने दी थी, लेकिन अब भाजपा की सरकार आते ही आप की पोल खुलती दिख रही है। इस कैग रिपोर्ट में कुल 14 रिपोर्ट शामिल है, अभी सदन में सिर्फ शराब नीति की रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। कल सदन में अरविंद सिंह लवली ने स्पीकर से मांग की थी कि इतने वर्षों का पेंडिंग कैग रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए 2 दिनों का वक्त काफी कम है, इसी कारण से स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 4 फरवरी तक के लिए दी है।