Sun. Jul 6th, 2025

Delhi Assembly Elections Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

Delhi Assembly Election की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

Delhi Assembly Election date: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग मंगलवार को कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने आज दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसके बाद दिल्ली चुनाव की डेट घोषित की जाएगी।

खबरों की मानें, तो दिल्ली की सभी सीटों पर एक चरण में ही चुनाव हो सकता है। हालांकि, चुनाव कितने चरणों में होगा। ये तो चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।इस विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली में आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। तीनों ही पार्टियां पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। आप ने जहां सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है। इसके अलावा बीजेपी ने अभी तक 29 सीटों पर ही अपनी उम्मीदवारों की घोषणा की है।

सोमवार को चुनाव आयोग ने जारी की थी फाइनल वोटर लिस्ट
बता दें कि इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में इस बार 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे।इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83,49,645 और महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। इस बार दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.26 लाख वोटर्स बढ़ें है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजीपी पर वोटों में बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है।

 

About The Author