दिल्ली विधानसभा चुनाव, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। वहीं, अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 20 नाम हैं। सभी 20 सीटों पर नए चेहरे हैं। पार्टी ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 नाम थे। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपना सब कुछ झोंक रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। अब तक वह पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे और जीत भी हासिल कर रहे थे, लेकिन इस बार वह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं।

विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

उम्मीदवारसीट
नरेलादिनेश भारद्वाज
तिमारपुरसुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगरमुकेश गोयल
मुंडकाजसबीर कराला
मंगोलपुरीराकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणीप्रदीप मित्तल
चांदनी चौकपुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
पटेल नगरप्रवेश रतन
मादीपुरराखी बिडलान
जनकपुरीप्रवीण कुमार
बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाज
पालमजोगिंदर सोलंकी
जंगपुरामनीष सिसोदिया
देवलीप्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरीअंजना पारचा
पटपड़गंजअवध ओझा
कृष्णा नगरविकास बग्गा
गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)
शाहदराजितेंद्र सिंह शंटी
मुस्तफाबादआदिल अहमद खान
छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवर
किराड़ीअनिल झा
विश्वास नगरदीपक सिंघला
रोहतास नगरसरिता सिंह
लक्ष्मी नगरबीबी त्यागी
बदरपुरराम सिंह
सीलमपुरजुबैर चौधरी
सीमापुरीवीर सिंह धींगान
घोंडागौरव शर्मा
करावल नगरमनोज त्यागी
मटियालासोमेश शौकीन

हाजी यूनुस का टिकट कटा

मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है। विधायक हाजी यूनुस का टिकट कट गया है। चांदनी चौक विधानसभा से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया। वहीं, कृष्णा नगर से विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल जगह जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami