Delhi: सीएम आतिशी के खिलाफ अलका होंगी उम्मीदवार! 28 सीटों पर बनी बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज दूसरी सूची जारी होने वाली है। सीटों को लेकर कांग्रेस की बैठक हो रही है। अभी तक 28 नाम तय हो गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम अलका लांबा का है। पार्टी उन्हें सीएम आतिशी के सामने उतारने की तैयारी में है। वहीं आप छोड़कर आए आसिम अहमद को भी टिकट दे सकती है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की सीटों को लेकर बैठक चल रही है। कांग्रेस आज उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। बैठक में 28 सीटों पर चर्चा हो गई है जबकि साच सीटों पर चर्चा बाकी है।

कालका जी सीट से अलका लांबा हो सकती हैं उम्मीदवार
दिल्ली चुनाव को लेकर 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तकरीबन तय हो गए हैं। वहीं सीएम आतिशी के सामने कालका जी सीट से अलका लांबा उम्मीदवार हो सकती है। जबकि सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत उम्मीदवार हो सकते हैं।
विज्ञापन

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews