Delhi Airport : अंधेरे में डूबा दिल्ली एयरपोर्ट, कई उड़ाने हुई रद्द

Delhi Airport : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में अचानक आज इमरजेंसी हो गई। पूरा एयरपोर्ट अंधेरे में डूबने से सारे काम ठप हो गए।
Delhi Airport : नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में केवल लोग ही बिजली कटने की समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं। इस बार तो दिल्ली एयरपोर्ट की भी बत्ती गुल हो गई है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरे 20 मिनट तक लाइट नहीं रही। इस पावर कट से विमान परिचालन बाधित हुआ है। कई विमान इस कारण देर से उड़ान भर रहे हैं। टर्मिनल 2 से कई उड़ाने केवल लेट ही नहीं बल्कि रद्द भी हो गई हैं। बता दें कि एयरपोर्ट पर आज ब्लैक आउट हो गया, जिससे सारे काम ठप हो गए। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट डिले हो गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
बता दें कि एयरपोर्ट पर लाइट कटने की वजह से राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट ब्लैक आउट हो चुका है। इस कारण एयरपोर्ट पर सारे काम ठप्प पड़ चुके हैं। विमान की देरी हो या भीषण गर्मी, यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना दिल्ली एयरपोर्ट पर करना पड़ रहा है। वहीं एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, अचानक इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन हुआ है। सिस्टम फेल होने की वजह से ऐसा हुआ।
20 मिनट बाद आई लाइट
इस तरह की घटनाएं किसी भी एयरपोर्ट पर बेहद कम देखने को मिलती है। खासकर जब देश की राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट हो तो इस तरह की घटना बेहद दुर्लभ मानी जाती है। हालांकि अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि करीब 20 मिनट तक लाइट कटने के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट पर लाइट वापस आ चुकी है। साथ ही सभी सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है। लेकिन इन सिस्टम को दोबारा रिस्टार्ट होने में खासा समय लग गया है। इस कारण फ्लाइट ऑपरेशन को दोबारा शुरू होने में भी काफी समय लग गया।
ये सुविधाएँ रहीं ठप्प
एयरपोर्ट पर पावर सप्लाई के ठप हो जाने की वजह से कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। इस दौरान यात्री न तो सिक्योरिटी चेकिंग पूरी कर पा रहे थे, न तो चेक इन कर पा रहे थे। जितनी देर तक बिजली ठप रही उतनी देर तक फ्लाइट्स की उड़ानें भी प्रभावित हुए हैं। साथ ही सभी कामों में देरी होने की वजह से अगले कुछ घंटों तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में भी देर होने की संभावना है।