Delhi Air Pollution: प्रदूषण से नहीं मिली राहत, 15 से ज्यादा इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-1.15.13-PM-1024x576.jpeg)
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को भी 15 से ज्यादा इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बारिश की वजह से भी प्रदूषण कम नहीं हुआ है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार को हुई बारिश ने ठिठुरन तो बढ़ाई। लेकिन, प्रदूषण से राहत नहीं मिल सकी है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकेगी।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को एक्यूआई का ताजा आकंड़ा जारी किया है। जिसके हिसाब से सबसे ज्यादा AQI मुंडका में 461 दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम एक्यूआई दिलशाद गार्डन में दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 219 है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सबसे खराब हवा मुंडका में है और सबसे साफ हवा दिलशाद गार्डन की है। आइए जानते हैं कि किस इलाके में एक्यूआई का स्तर कितना है।
राजधानी के इन इलाकों में 400 के पार है एक्यूआई
1-मुंडका में AQI- 461
2-बवाना में AQI- 459
3-अशोक विहार में AQI- 440
4-बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 436
5-नेहरू नगर में 431
6-पंजाबी बाग में AQI- 429
7-जहांगीरपुरी में AQI- 426
8-अलीपुर में AQI- 425
9-आरकेपुरम में AQI- 424
10-प्रतापगढ़ में AQI-424
11-आनंद विहार में AQI- 420
12-नजफगढ़ में AQI 423
13-रोहिणी में AQI 420
14-नरेला में AQI 418
15-मेजर ध्यानचंद में AQI- 417
16-द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 415
17-नॉर्थ कैंपस में AQI- 410
18-ओखला फेज 2 में AQI- 406
19 -आईटीओ में AQI-402
इन इलाकों में 400 से नीचे है एक्यूआई
1-मंदिर मार्ग में AQI- 398
2-कर्णी सिंह में AQI-396
3-जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में AQI- 390
4- मथुरा रोड़ में AQI-380
5- लोधी रोड़ में AQI-373
6-आया नगर में AQI- 369
7-IGI एयरपोर्ट में AQI-366
8- चांदनी चौक में AQI- 323
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में आज यानी मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है। इससे ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है किपिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है।