Delhi Accident: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत, 3-4 घायल
Delhi Accident: गुरुवार को दिल्ली के गोकुलपुरी का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया जिसके नीचे दबकर एक की मौत हो गयी ओर 3-4 लोग घायल हो गए।
8 फरवरी गुरुवार की सुबह गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन में एक बड़ा हादसा हो गया जिसके बाद 3-4 घायल हो गए और रक की मौत हो गयी। मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया। सुबह का वक्त होने की वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली सड़क पर लोगों की आवाजाही हो रही थी, जिस वजह से 3 से चार लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है जबकि एक शख्स मलबे में फंस गया. घटना सुबह 11 बजे हुयी।
घायलों का इलाज जारी
घटना के बाद सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल पहुँचाया गया है। घायलों की पहचान कर जानकारी भी जुटाई जा रही है।घटना के तुरंत बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया और स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है। हादसे के बाद डीएमआरसी ने इस रूट पर शिव विहार और गोकुलपुरी के बीच मेट्रो के संचालन को रोक दिया था।