Wed. Jul 2nd, 2025

उत्तराखंड में बारिश का कहर, देखते ही देखते ढह गई देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत

उत्तराखंड में बारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते देहरादून डिफेंस कॉलेज की एक इमारत ही ढहर गई है। मालदेवता में बनी इस इमारत के ढहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह इमारत देखते ही देखते ढह जाती है। मौसम विभाग ने रविवार को ही भारी बारिश का अनुमान जताया था और कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। साथ ही, अगले 24 घंटों तक कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली कड़कने के आसार जताए गए थे।

मालदेवता में बना देहरादून डिफेंस कॉलेज गढ़वाल हिमालय के निचले इलाके में बसा हुआ है। यह कॉलेज आईआईआईटी के टेक्निकल कोर्सेज के साथ-साथ नेशनल डिफेंस एकेडमी और डिफेंस सेवा से जुड़ी अन्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को तैयार करता है। अब इस कॉलेज की एक इमारत भारी बारिश की वजह से ढह गई है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज के ठीक सामने से काफी ज्यादा पानी बह रहा है।

बंद हो गया है बद्रीनाथ हाइवे
मौसम विभाग ने अपने एक बयान में कहा था, ‘देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अगले 24 घंटे तक तेज तूफान के साथ-साथ बिजली कड़कने और भारी बारिश के आसार हैं। ‘ वहीं, पीपलकोटि इलाके में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे बंद हो गया है क्योंकि भूस्खलन के चलते ढेर सारा मलबा सड़क पर आ गया था। चमोली में हुए इस भूस्खलन के चलते कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं।

 

 

About The Author