आखिरकार वेस्टइंडीज ने भारत से टवेंटी -20 मैच सीरीज जीत ली
पांचवे टवेंटी -20 में भारत को 8 रनों से दी शिकस्त
वेस्टइंडीज। लॉडरहिल (अमरिका) में खेले गए टवेंटी -20 सीरीज के पांचवें और अंतिम निर्णायक मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने मेहमान भारत को 8 विकेट से परास्त कर दिया। इस तरह मैच के साथ उसने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया जिस पर भारत 6 वर्षों से काबिज था।
इस अहम मैच में भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी, का निर्णय किया जो गलत साबित हुआ। उसे पहले 2 विकेट मात्र 17 रन पर गिर गए। यशस्वी जायसवाल 05 एवं शुभमन गिल 9 रन को तेज गेंदबाज हुसैन आउट करके जीत हेतु नींव रख दी थी। दोनों बल्लेबाज पिछले मैच में अर्धशतक के साथ 165 रन की सर्वाधिक बड़ी (संयुक्त तौर) पार्टनरशिप करने में सफल रहे थे। जिसके बाद सूर्य कुमार ने फिर हाथ दिखाते हुए 45 गेंद पर 61, तिलक वर्मा 18 गेंद पर 27 रन बनाए। जबकि हार्दिक 14, सैमसन 13,अक्षर13 जल्दी विकेट गंवा बैठे। निर्धारित 20 ओवर में टीम 165 रन बना पाई। शेफर्ड ने 31 रन देकर 4,हुसैन ने 24 रन पर 2, होल्डर 36 रन पर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य 166 का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पहला विकेट मात्र मायर्स (10) का महज 12 रन पर खो। परंतु ब्रैडन किंग ने 55 गेंद पर ताबड़तोड़ 85 रन (नाबाद) एवं पूरन ने 35 गेंद पर 47,शाई हेल ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में ही टारगेट प्राप्त कर दिया। इस महत्वपूर्ण मैच में जीत के साथ उसने 3-2 से सीरीज जीत ली। पांच सीरीज बाद वेस्टइंडीज से भारत पहली बार सीरीज हरा हैं।