Aus vs SA world cup 2023 : अनुभव- प्रतिबद्धता,रणनीति व्यूहरचना के चलते ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा।

Aus vs SA world cup 2023 :

Aus vs SA world cup 2023 :

Aus vs SA world cup 2023 : अफ्रीका को 3 विकेट से दी शिकस्त।

Aus vs SA world cup 2023 : आखिरकार फिर सिद्द हुआ अनुभव, रणनीति, व्यूहरचना, प्रतिबद्धता मायने रखता है। Aus vs SA world cup 2023 ऑस्ट्रेलिया ने इन्हीं चीजों के साथ गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में तीन विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि वह लीग मैच में अफ्रीका से पीछे रहा था।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 24 रन पर 4 विकेट गंवा देने के बाद डेबिट मिलर के शतक के सहारे 212 रन 47 ओवर में बनाकर आउट हो गई। हेजरीक ने 49 कोएटजी ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मिलर तक को बांधे रखा। मिचेल, कप्तान,पैंट कमिंस ने तीन-तीन एवं हेजलवुड,ट्रेविस ने 2-2 विकेट लिए।

अफ्रीका ने नॉकआउट राउंड के हिसाब से ठीक स्कोर कर लिया था। किंतु इस बार भी भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया या कि चूकर साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 62 डेविड वार्नर ने 29,स्मिथ ने 30, जोश इंग्लिश ने 28, मिचेल और कमिंस ने नाबाद रहकर 16, 14 रन बनाकर टीम को आखिर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

अफ्रीकी गेंदबाज शम्सी व कोएटजी ने 2-2, रवाड़ा, ऐडन, केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया। टीम ने फील्डिंग अच्छी की पर कुछ कैच छोड़ने एवं अनुभव की कमी, रणनीति, व्यूह की कमजोरी के चलते हाथ आ रहे मैच को गंवा दिया। तो वही ऑस्ट्रेलिया ने इसके विपरीत अनुभव, व्यूहरचना, रणनीति, प्रतिबद्धता के सहारे मैच तीन विकेट शेष रहते हुए 47 ओवर में जीत लिया।

इस तरह 8 वीं बार ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर गया। जबकि अफ्रीका फिर चूकते हुए अब तक फाइनल में नहीं पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया 5 बार कप जीत चुका है। उसका फाइनल में मुकाबला भारत से होगा। जो 2 बार कप ला चुकी है। और इस वक्त चौथी बार फाइनल में प्रवेश की है।

फिलहाल भारत लीग के सभी मैच एवं सेमीफाइनल समेत 10 मैच जीत चुका है। बहुत मजबूत स्थिति में है। जबकि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल समेत 8 मैच जीत चुका है। 19 नवंबर को दोनों नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भिड़ेंगे। जिसमें भारत को दर्शक का 100 फीसदी समर्थन मेजबान होने के कारण मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया को इसे भी सामना करना होगा।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews