Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव कमेटी का किया गठन, दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ के चेयरमैन

Lok Sabha Election 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों में चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए गठित समिति पर भरोसा जताया गया है।
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों में चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए गठित समिति पर भरोसा जताया गया है, वहीं विधानसभा की टीम को लोकसभा के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को चुनाव समित का चेयरमेन बनाया गया है। इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित 18 नेताओं को शामिल किया गया है।
समिति के अन्य सदस्यों में , डा. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, शिव कुमार डहरिया, अनिल भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरू रूद्र कुमार, धनेंद्र साहू,सत्यनारायण शर्मा,विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा शामिल हैं।