राजधानी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

थोक विक्रेता कह रहे हैं कि पहले रोजाना 30-35 गाड़ियों की आवक होती थी, लेकिन अब यह घटकर 20-25 रह गई है। इसलिए सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

रायपुर न्यूज : अब मंडी में सब्जियों का आवक घटना -दाम बढ़ने की वजह बताने में थोक विक्रेता समय नहीं लगा रहे हैं। राजधानी रायपुर में मंगलवार को हरी सब्जियां लगभग दोगुने दाम पर बिक रही हैं, इसके पीछे की वजह छत्तीसगढ़ में सब्जियों की कम आपूर्ति बताई जा रही है, टमाटर, पत्तागोभी और मुनगा जैसी सब्जियां बेंगलुरु से आती हैं। लेकिन फसल बर्बाद होने के कारण इसकी सप्लाई कम हो गई है। अब इसका असर बाजार पर दिखने लगा है। सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।

वहीं, देश में अफवाह फैलने के बाद प्याज की कीमत में 8 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध जारी है। आवक ठीक-ठाक होने के बावजूद कीमत बढ़ना ग्राहकों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है।

सब्जियों के दाम इस प्रकार हैं

थोक विक्रेता कह रहे हैं कि पहले 30-35 गाड़ियों से आवक रोजाना था वह घटकर 20-25 रह गई। थोक बाजार में किलो दर पर (रुपए में) इस समय मटर 30-40, गाजर 30-40, चुकंदर 50-60, हरी मिर्च 35-40,प्याज 40-60, धनिया 40-50, पत्ता गोभी 40-50, फूलगोभी 20-25, भिंडी 80-100, लाल बरबटी 60-80, करेला 60-80 ,तुरई 70-80, अदरक 100-120 लहसुन 400, मुनगा 80-100, टमाटर 20-30,आलू 20-30, ढेंस 50-80, कुंदरु 60-80, खीर 30-40 शिमला मिर्च 60-80, भाटा 30-40, लौकी 30-40, सेमी 60-80 रुपए किलो चल रहा है। चिल्हर (खुदरा) बाजार में उक्त सभी सब्जियों का दर 10 से 20 रुपए प्रति किलो बढ़ा हुआ है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews