32 ट्रेनों को बंद करने का फैसला, यात्रियों को 42 दिन तक उठानी पड़ेगी परेशानी

लखनऊ से कानपुर के बीच बने गंगा पुल पर मरम्मत का काम होना है, इसी वजह से ये फैसला लिया गया है। इसका सीधा असर यात्रियों की यात्रा पर पड़ेगा।

 

लखनऊ: उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर-लखनऊ जाने वाली 32 ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें, 30 मार्च के बाद ही चल सकेंगी। दरअसल रेलवे ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम क़ो पूरा करने के लिए ये फैसला लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

क्या है वजह?

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से लखनऊ से कानपुर के बीच बने गंगा पुल पर मरम्मत का काम होना है। इसी वजह से रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के इस ब्लॉक की वजह से होली के बाद यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के ब्लॉक लिए गए फैसले से 74 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर, नीलांचल, शताब्दी प्रमुख हैं।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का सामने आया बयान

इस मामले में सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इससे रोजाना 9 घंटे रेलखंड बंद रहेगा। ट्रेनों को गति देने में मदद के लिए पुल की मरम्मत का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 51813/14 झांसी लखनऊ, 64203/04 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews