CG Assembly Session 2023 : पूर्व सीएम ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत से कहा कि मैं भागने वालों में नहीं

CG Assembly Session 2023 :
CG Assembly Session 2023 : अनुपूरक बजट के चर्चा के मध्य पूर्व सीएम भूपेश बघेल CG Assembly Session 2023 और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बीच बहस हो गई।
दरअसल पूर्व सीएम बघेल ने पीएम मोदी गारंटी एवं एक-एक वादे का जिक्र कर रहे थे। साथ ही इस हेतु समयावधि संबंधी प्रश्न उठा रहे थे। तब राजेश मूणत ने बघेल से कहा कि लगे हाथ महादेव ऐप पर भी कुछ बोल दें। इस पर बघेल ने कहा इस पर भी चर्चा करा लें। बोलने एवं बताने को बहुत कुछ है।मैं भागने वालों में से नहीं हूं चाहे तो चर्चा करा लें। इस पर मूणत ने कहा कि मैं भी तैयार हूं। अगले सत्र में चर्चा के लिए आयेंगे। बकौल भूपेश (राजेश मूणत ) ट्रेजरी बेंच में नहीं बैठे हैं। जब ट्रेजरी बेंच में आ जायेगे तब आसंदी से (आग्रह) बोलकर चर्चा करा लीजिए।