Raipur News : जंगल सफारी में एक-एक कर 5 दिन में 17 चौसिंगाओ की मौत, हड़कंप
Raipur News : नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में पिछले महज 5 दिन के अंदर 17चौसिंगा की आकस्मिक मौतों पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
Raipur News : 25 से 29 नवंबर के मध्य एक के बाद एक करके Raipur News चौसिंगाओं की मौतों के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रबंधन जानवरों की इन मौतों से सकते में है। पशु चिकित्सकों को जांच हेतु बुलाया गया है। जंगल सफारी के डीएफओ हेमचंद पहारे ने मीडिया से बताया है कि 25 नवंबर को, शाकाहारी वन्य प्राणियों के बाड़े में पहले चौसिंगा की मौत की खबर मिली। प्रारंभिक जांच से उसका स्वास्थ्य खराब होना पाया गया। जिसके उपरांत पशु चिकित्सकों ने एहतियातन अन्य चौसिंगाओं की जांच शुरू की। कुछ का उपचार भी किया। बावजूद महज 5 दिन के अंदर 17चौसिंगाओं की मौत हो गई। डीएफओ ने आगे बताया है कि सही कारणों का पता लगाने बिसरा जांच हेतु भेजा गया हैं। अब मात्र 7 चौसिंगा बचे हैं। जिन्हें पशु चिकित्सकों की लगातार निगरानी, देखरेख में अलग रखकर इलाज किया जा रहा है।
बिसरा उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की प्रयोगशाला आईवीआरआई भेजा गया है। तो कुछ सैंपल कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग प्रयोगशाला भेजा गया है। उधर सफारी के चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा छुट्टी पर हैं। ऐसे में अंजोरा से डॉक्टर जसप्रीत कौर एवं डॉक्टर एस. एल.अली से संपर्क साधा गया। उनका मार्गदर्शन लिया गया। उधर मरवाही के डॉक्टर अजय पाण्डेय, कानन पेंडारी के डॉक्टर चंदन को बुलाया गया है। एहतियातन नीलगाय, काला हिरणों के बाड़ों की भी पशु चिकित्सक निगरानी कर रहे हैं।
(लेखक डॉ. विजय )