Sat. Sep 13th, 2025

चीनी राजदूत के खिलाफ बयान के बाद नेपाल के पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

काठमांडू।  नेपाल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सह महासचिव महेंद्र यादव पर जानलेवा हमला हुआ है। यादव ने चीनी राजदूत के बयान को लेकर अपनी हद में रहने की चेतावनी दी थी, वो रिपोर्टर्स क्लब में मीडिया को संबोधित करके बाहर निकल रहे थे तभी उनपर एक शख्स ने खुखरी से हमला किया और उनकी गर्दन काट दी। खून से लथपथ यादव को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर है।

काठमांडू के रिपोर्टर्स क्लब में पत्रकार वार्ता के बाद बाहर निकलते ही उन पर जानलेवा हमला हुआ है। काठमांडू पुलिस के एसपी कुमुद ढुंगेल ने बताया कि करीब 45 वर्षीय श्याम सापकोटा ने पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर खुकुरी से हमला किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

महेन्द्र यादव ने रिपोर्टर्स क्लब में नेपाल में चीन के राजदूत के बयान को कूटनीतिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने की मांग की थी। चीन के राजदूत को अपनी हद में रहने और नेपाल को कूटनीतिक ज्ञान नहीं देने की नसीहत भी दी। चीनी राजदूत चेन सोंग ने नेपाल को भारत के बजाय चीन से सहयोग की नसीहत दी थी ।

About The Author