Wed. Jul 2nd, 2025

जाने माने साउथ एक्टर की सड़क पर मिली लाश, कमल हासन के साथ भी कर चुके थे काम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल एक्टर मोहन (Mohan) तामिलनाडू में मदुरै की सड़क पर मृत पाए गए है। खबर आ रही है कि उनका शव मदुरै के थिरुपरनकुंड्रम में पाया गया है। उन्हें कमल हासन की फिल्म ‘अपूर्व सगोथरार्गल’ में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनकी ये रहस्यमयी मौत 60 साल का उम्र में हुई। खबर ये भी आ रही है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और उन्हें गुजारा करने के लिए मदुरै में भीख मांगते हुए देखा गया था।

मोहन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता थे। उन्हें अक्सर फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिकाओं में लिया जाता था। वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने छोटे कद के लिए जाने जाते थे। कमल हासन की फिल्म ‘अपूर्वा सगोधरार्गल’ में उनकी भूमिका ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई थी। फिल्म में उन्होंने कमल हासन के दोस्तों में से एक की भूमिका निभाई थी।

31 जुलाई को थिरुपरंकुन्द्रम पुलिस को अभिनेता मोहन का शव बड़े रथ रोड के पास मिला था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह वहां भीख मांगते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए मदुरै सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद उनके परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दी गई थी।

About The Author