Sun. Apr 20th, 2025

दयान कृष्णन.. फ्री में लड़ा था निर्भया केस, अब राणा को दिलाएंगे सजा

Dayan Krishnan lawyer: दयान कृष्णन वही वकील हैं जिन्होंने निर्भया केस में बिना फीस लिए मुकदमा लड़ा था. उन्होंने तब कहा था कि समाज के प्रति मेरा फर्ज है. इससे पैसे नहीं कमाने चाहिए. एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक कृष्णन ने अमेरिका में जाकर भी भारत का पक्ष मजबूती से रखा.

Tahawwur Rana trial India: मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी खूंखार आतंकी तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है. उसके खिलाफ चल रहे केस में अब भारत की तरफ से कानूनी शिकंजा और मजबूत होने जा रहा है. इस हाई-प्रोफाइल केस में अब एनआईए की तरफ से वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन मुख्य वकील होंगे. उनके साथ दिल्ली हाई कोर्ट में सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर चुके विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान भी सहयोग करेंगे. यह टीम राणा के खिलाफ मुकदमे को इतना पुख्ता बनाएगी कि दोष साबित होने में कोई कसर बाकी न रहे.

हेडली से पूछताछ करने वाली टीम का हिस्सा..
असल में दयान कृष्णन की राणा केस से कनेक्शन वैसे तो कोई नया नहीं है. 2010 में वे शिकागो में डेविड हेडली से पूछताछ करने वाली एनआईए टीम का हिस्सा थे. इसके बाद 2014 में उन्हें हेडली और राणा दोनों के प्रत्यर्पण मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया. राणा ने अमेरिका में प्रत्यर्पण से बचने के लिए ‘डबल जेपर्डी’ का तर्क दिया लेकिन कृष्णन ने अदालत में यह साबित कर दिया कि भारत के आरोप अलग प्रकृति के हैं. इसी मजबूत दलील के चलते अमेरिकी कोर्ट ने उसकी सारी याचिकाएं खारिज कर दीं और भारत के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया.

About The Author