Raipur News:सावन के तीसरे सोमवार को राजधानी के शिवभक्तों ने महादेव घाट,हटकेश्वरनाथ महादेव में दिन भर की पूजा-अर्चना

Raipur News: सावन मास की तीसरे सोमवार को आज राजधानी समेत पूरे प्रदेश के शिव मंदिरों में दिन भर जलअर्पण, दूधाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
Raipur News रायपुर। सावन मास की तीसरे सोमवार को आज राजधानी समेत पूरे प्रदेश के शिव मंदिरों में दिन भर जलअर्पण, दूधाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।तो उधर पूरे उत्साह के साथ कांवरिए कलश में जल लिए दूर-दूर से महादेव घाट स्थित प्रसिध्द श्री हटकेश्वरनाथ मंदिर जल अभिषेक के लिए कतारबध्द बोल-बम के उद्घोषों के साथ बढ़ते रहे। जिसमें स्त्री-पुरुष, युवा,बच्चे शामिल थे। इस मौके पर तमाम मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए थे।
पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को (आज) तमाम शिवालयों में विशेष श्रृंगार शिव भगवान का किया गया था। महादेव का अभिषेक के साथ श्रृंगार सहित पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम दिन भर संचालित होते रहे। रायपुर महादेव घाट स्थित श्री हाटकेश्वर नाथ महादेव समेत बूढ़ा तालाब के पास पर बुढ़ेश्वर मंदिर, भनपुरी स्थित शिव मंदिर,फाफाडीह स्थित टिंबर मार्केट में शिव मंदिर, हीरापुर स्थित शिव मंदिर, पुंढेश्वर महादेव पीठ कचना, गायत्री नगर स्थित मंदिर, महामाया मंदिर में शिव भगवान का रुद्राभिषेक कार्यक्रम रखा गया था।
हाटकेश्वर नाथ महादेव का रविवार को ही अभूतपूर्व श्रृंगार किया गया। उन्हें श्री उदेश्वर महादेव के तौर पर श्रृंगार किया गया था जिसे देखने रविवार से ही भक्तों का तांता लग गया। तो वहीं छुट्टी का दिन होने से हजारों कांवर यात्री श्रद्धालु जल अभिषेक हेतु उमड़े। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं भी थी। यह कर्म आज सोमवार दिन भर चला। बुढ़ेश्वर मंदिर में भांग से विशेष सिंगार किया गया है। जिसका स्वरूप महाकाल (उज्जैन) के तर्ज पर दिखा। पुंढेश्वर महादेव पीठ में 11 आचार्यो ने ब्रहम मुहूर्त में भोलेनाथ बाबा की पूजा- अर्चना की।इसके अलावा रुद्राभिषेक पूजन भी हुआ। यहां भी हजारों भक्त उमड़ते रहे। शहर के चहुंओर से भक्त जन कांवर लिए महादेव घाट पहुंचते रहे। रास्ते में दर्जन भर से अधिक जगहों पर कांवरिए के स्वागत, जलपान, नाश्ता, भोजन, भंडारा, विश्राम की व्यवस्था लोगों और संगठनों ने कर रखी थी।