Lok Sabha 2024 : चार बार CM रहे करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल BJP में शामिल, कांग्रेस से नहीं थी खुश
Lok Sabha 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केरल में चार बार मुख्यमंत्री रहे करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
Lok Sabha 2024 : तिरुवनंतपुरम : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। जहां चार बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल भाजपा में शामिल हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के केरल मामलों के राष्ट्रीय प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में पद्मजा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस से नहीं थी खुश
वेणुगोपाल ने इस मौके पर कहा कि वह बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हैं, लेकिन थोड़ा तनाव में भी हैं क्योंकि वह कई सालों तक कांग्रेस के साथ रहीं। जानकारों के मुताबिक, उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें राज्यसभा का टिकट देगी। लेकिन ऐसा न होने के बाद वह कांग्रेस से खुश नहीं थी। वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायतों पर चर्चा करने के लिए कई बार कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कभी समय नहीं दिया गया।
भाई ने तोड़े सरे सम्बन्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन पहले तक कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल रहीं, पद्मजा ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस फैसले से आहत पद्मजा के भाई ने कहा है कि उनके पिता की आत्मा इस कृत्य के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी। वडकारा लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद मुरलीधरन ने कहा कि वे पद्मजा से सभी संबंध तोड़ रहे हैं।
बीजेपी से कोई मांग नहीं
पद्मजा वेणुगोपाल नें बीजेपी ने शामिल होने के बाद कहा कि मैं यहां बिना किसी शर्त के आई हूं। मुझे चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यसभा की सीट भी नहीं मांगी। वहीं पद्मजा के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके भाई ने उनकी आलोचना की। पद्मजा के भाई मुरलीधरन ने कहा कि पिता की आत्मा उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएगी। बता दें कि मुरलीधरन वडकरा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं।