Dangal Girl Suhani Bhatnagar Death: नहीं रही दंगल की छोटी बबिता, 19 साल की उम्र में हुआ निधन
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/5eecd4f0-cc6c-47c2-bca8-a10cd0a69807-1024x576.jpg)
Dangal Girl Suhani Bhatnagar Death: दंगल की छोटी एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया। दवाइयों के रिएक्शन के वजह से उनके पूरे शरीर में लिक्विड भर गया था जिससे उनकी मौत हो गयी।
फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। वे महज़ 19 साल की थी। सुहानी ने दंगल में छोटी बबिता फोगाट का रोल प्ले किया था। जहाँ आज 17 फरवरी को उनका निधन हो गया है। ख़बरों के मुताबिक दवाइयों के रिएक्शन के वजह से उनके पूरे शरीर में लिक्विड भर गया था जिससे उनकी मौत हो गयी।
कुछ महीनों पहले हुआ था एक्सीडेंट..
बताया जाता है कि सुहानी भटनागर का कुछ महीने पहले एक्सीडेंट हुआ था जिसमे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान सुहानी जो दवाइयां ले रही थी उससे उन्हें रिएक्शन हो गया जिससे उनके पूरे शरीर में पानी भर गया। सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थी और दिल्ली एम्स में एडमिट थी। उनके फैंस काफी सदमे में हैं और काफी समय से सुहानी के कमबैक का इंतज़ार कर रहे थे।
सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद में होना है। हालाँकि उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन फिल्म जगत में जो कोई भी उनके निधन की खबरें सुन रहा है वो सब हैरान हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि अपने डॉयलॉगों से सब दिल जीतने वाली छोटी बबीता इतनी जल्दी दुनिया छोड़ गईं।