Raipur News Bemausam Baarish : 4 दिनों की बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, कीट प्रकोप बढ़ने की आशंका

Raipur News Bemausam Baarish :
Raipur News Bemausam Baarish : दलहन, तिलहन, सब्जियों में कीट प्रकोप की आशंका, धान की कटाई व मिंचाई प्रभावित
Raipur News Bemausam Baarish : छत्तीसगढ़ में तूफान की वजह से तीन-चार दिनों से हो रही Raipur News Bemausam Baarish हल्की-मध्यम वर्षा एवं बदली होने से दलहन-तिलहन,सब्जी फलों को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह धान को भी नुकसान हो रहा है।
दरअसल यह वक्त धान की कटाई-मिंचाई का है। ज्यादातर किसानों ने धान काट ली थी। पर खेतों से उठा नहीं पाए थे कि तूफान का असर झेलना पड़ रहा है। पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर होती रही हल्की वर्षा एवं इस दौरान दिन भर बादली छाने की वजह से कटे पड़े धान को नुकसान हो रहा है। खेतों में पानी भरा होने, जमीन गीली रहने से कटाई मिंचाई भी प्रभावित होगी। तो वही जो धान पैदावार में ज्यादा समय लेते हैं उनकी कटाई नहीं हो पाई है। पर बारिश, नमी से वे खेतों में गिर गए हैं। इससे बड़ा नुकसान की आशंका है।
उधर दलहन-तिलहन की फसल को क्षति पहुंच रही है। अरहर,मूंग, तिवड़ा, अलसी, चना जैसी फसलों पर कीट प्रकोप की आशंका पैदा हो गई है। सब्जी- भाजी भी प्रभावित हो सकती है। मसलन टमाटर, बैगन, पालक, लाल भाजी, सरसों भाजी, मूली भाजी, बरबट्टी, गोभी, करेला, भिंडी, मटर आदि फसलें चौपट हो सकती है। तो वही पपीता, अनार, केला आदि फलों को नुकसान हो रहा है।
राजस्व व आपदा प्रबंध विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि बेमौसम बारिश से फसलों को होने वाले नुकसान वास्ते राजस्व पुस्तक परिपत्र 6- 4 के तहत सहायता अनुदान क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। ततसंबंध में राज्य शासन द्वारा जिलाधीशों को निर्देश पहले ही जारी हो चुके हैं।
(लेखक डॉ. विजय )