Sat. Jul 5th, 2025

Cyber Crime News: बेटी के एक्सीडेंट की खबर देने के बहाने साइबर ठगी का प्रयास, FIR दर्ज

Cyber Crime News:

Cyber Crime News: साइबर अपराधियों ने गुरुवार को एक दैनिक समाचार के प्रसार प्रबंधक से ठगी की कोशिश की। लेकिन सहकर्मियों और खुद प्रबंधक की सोच काम कर गई और वे धोखाधड़ी से बाल-बाल बच गए।

 Cyber Crime News रायपुर। साइबर क्रिमिनल ने गुरुवार को एक दैनिक समाचार के प्रसार प्रबंधक को ठगने की कोशिश की। परंतु सहकर्मियों एवं खुद प्रबंधक की सोच काम आई और वे ठगी से बाल बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि साइबर क्रिमिनल ने बाकायदा उक्त कर्मी को व्हाट्सएप कॉल करके कहा कि उनकी डॉक्टर बेटी का एक्सीडेंट हो गया हैं। उसे काफी चोटे आई हैं। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कर्मी से कहा कि वह उसकी लड़की को लेकर अस्पताल जा रहा है। जहां पहले रुपए जमा करना होगा। इसलिए जल्द 30 हजार रुपए ऑनलाइन उसके (क्रिमनल) खाते में ट्रांसफर कर दे। उसने इस बीच दो QR कोड भेजा तथा कहा कि बेटी को फोन मत करना वह घायल है फोन नही उठा पाएगी यह सुनकर पिता काफी घबरा गया। वह पैसा ट्रांसफर करने वाले थे, लेकिन सहयोगियों ने उन्हें पहले बेटी को फोन लगाने की सलाह दी परंतु चिंता इसलिए बढ़ गई क्योंकि बेटी का फोन लग नहीं रहा था।

बेटी का अस्पताल नजदीक है। लिहाजा, पिता तुरंत अपने कार्यालय से निकल बेटी के अस्पताल गए। वहां पहुंचकर देखा कि बेटी सकुशल सही-सलामत थी। और अपना काम कर रही थी। यह देख उनके पिता में जान में जान आई। इस बीच वे सहयोगियों की सलाह एवं खुद की सोच के चलते फ्रॉड का शिकार होने से बच गए। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साइबर अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का ऑनलाइन फ्रॉड आमतौर पर राजस्थान और एनसीआर वाले पैंच से जुड़े ठग करते हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author