Fire In Train : अचानक ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़
Dahod Anand Memu Train Fire : गुजरात के गोधरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मेमू ट्रेन (memu train) में अचानक आग लग गई। जब ट्रेन यात्रियों को उतारने के लिए जेकोट रेलवे स्टेशन पहुंची तभी ट्रेन के इंजन में आग लगी और तेजी से इसकी लपटें दो बोगियों तक फैल गई। अचानक लगी आग जो देख घटनास्थल पर चीख-पुकार और भगदड़ जैसा माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में किसी की जान जाने कि खबर नहीं है। अच्छी बात ये रही की आग सबसे पहले आखिरी डिब्बे में लगी इस वजह से बाकी के डिब्बे बच गए और ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित वहां से निकल पाए। मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है। यह लोकल ट्रेन दाहोद से गोधरा की तरफ जा रही थी।
यात्रियों को उतारते वक्त लगी आग
Dahod Anand Memu Train Fire : आज शुक्रवार को हर दिन की भांति मेमू ट्रेन संख्या 09350 दाहोद से यात्रियों को लेकर 10 किमी दूर जेकोट पहुंची। जेकोट रेलवे स्टेशन पर जब यात्री यहां उतर रहे थे तभी अचानक इंजन से सटे पिछले डिब्बे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। फिर देखने पर पता चला की आग लग गई है। फिर इस आग लगने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत घटना स्थल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। अब जांच के बाद आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।