Sun. Jul 27th, 2025

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा

DA Hike: केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मौजूदा 212% (मूल वेतन) से बढ़ाकर 230% कर दिया है। बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएंगी।

DA Hike: केद्र सरकार ने छठे केंद्रीय वेतन आयोग के (7th Pay Commission) पूर्व-संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन के अनुसार वेतन निकालने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मौजूदा 212% (मूल वेतन) से बढ़ाकर 230% कर दिया है। बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएंगी। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 16 नवंबर, 2023 को एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से इसकी घोषणा की गई है।

कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 15 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक का इजाफा किया है। इसका फायदा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 5वें और 6वें वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत सैलरी मिलती है। सरकार की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया कि छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले पब्लिक सेक्‍टर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी का इजाफा किया गया है। इससे सैलरी में करीब 7 हजार रुपए तक का इजाफा हो सकता है।

About The Author