Deoria Cylinder Blast : देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट, 11 महीने की बच्ची समेत 4 की मौत
Deoria Cylinder Blast : UP के देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि इस ब्लास्ट में 11 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई है।
Deoria Cylinder Blast : देवरिया : UP के देवरिया से एक काफी दर्दनाक हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जिसमे 11 माह की एक बच्ची भी शामिल है। बताया जाता है कि ये हादसा चाय बनाते वक़्त हुआ। शनिवार की सुबह 6 बजे चाय बनाते वक़्त अचानक सिलेंडर फट गया जिससे ब्लास्ट की ये घटना घटित हुई। मामले की जानकारी पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं, क्योंकि जिस घर में सिलेंडर विस्फोट हुआ था उसके बाहर बड़ी भीड़ जमा थी।
चाय बनाते वक़्त हुआ ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार यहां शिव शंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी (35) सुबह चाय बना रही थी। जैसे ही उसने लाइटर जलाया तो रेग्युलेटर में आग लग गई। उसने शोर मचाया और इतनी देर में ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया तभी अचानक सिलेंडर फट गया। इसमें आरती के साथ-साथ उसके बच्चों आंचल (14), कुंदन (12) और 11 महीने की सृष्टि की भी जान चली गई। बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि हादसा घर की छत और दीवार पूरी तरह से तबाह हो गए। सभी की कमरे में ही जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू
आग इतनी तेज लगी थी कि किसी को कमरे से बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला। सभी कमरे में ही जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने भी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पत्नी और 3 बच्चों के एक झटके में मौत से शिव शंकर की हालत बेसुध हो गई है। वह अभी बहुत सदमे में है।