Cyclone Storm Remal : चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का तेलंगाना में दिखा प्रभाव, भारी आंधी-बारिश में गई 13 लोगों की जान
Cyclone Storm Remal : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश ने तहलका मचा दिया है। इस आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश में 13 लोगों की मौत हो गई।
Cyclone Storm Remal : हैदराबाद : तेलंगाना के कई इलाकों में 26 मई की देर रात आए तेज तूफान और भारी भारी बारिश की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है। सूबे की राजधानी हैदराबाद समेत कई जिलों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से यह हादसा हुआ है। हैदराबाद के कई जिलों में तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए, बिजली और संचार टावर क्षतिग्रस्त हो गए और यातायात और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। अकेले नगरकुर्नूल जिले में 7 मौतें हुईं। हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों से 4 और मेडक से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई।
निर्माणाधीन पोल्ट्री शेड गिरने से चार की मौत
तेज आंधी ने नागरकर्नूल, मेडक, रंगारेड्डी, मेडचल मल्काजगिरी और नलगोंडा जिलों में भारी विनाश किया। नगरकुर्नूल जिले के तंदूर गांव में एक निर्माणाधीन पोल्ट्री शेड गिरने से पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान किसान मल्लेश (38), उनकी बेटी अनुषा (12), मजदूर चेन्नम्मा (38) और रामुडु (36) के रूप में हुई। चार अन्य घायल हो गए। इसी जिले से तीन अन्य मौतें हुईं। इनमें से दो की मौत बिजली गिरने से हुई।
बिजली आपूर्ति ठप्प
आंधी के साथ बारिश ने महबूबनगर, यदाद्री-भोंगीर, जोगुलाम्बा-गडवाल, वानापर्थी, संगारेड्डी और विकाराबाद जिलों को भी प्रभावित किया। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ट्रांसमिशन और वितरण लाइनें टूट गई। बिजली के तारों पर पेड़ की शाखाएं गिर गई। खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और उखड़ गए। कुछ जगहों पर होर्डिंग्स व मोबाइल टावर सड़कों और घरों पर गिर गए।