Cyclone Montha: चक्रवात मोंथा के दौरान रेलवे ने जारी किया हाईअलर्ट
Cyclone Montha- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ चक्रवात मोंथा की समीक्षा की और संबंधित जोनों को निर्देश जारी किए. साइक्लोन मोंथा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों प्रभावित कर रहा है.
Cyclone Montha: नई दिल्ली. साइक्लोन मोंथा को लेकर भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है. ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के लिए अलर्ट जारी किया है. स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइक्लोन की समीक्षा की और संबंधित जोनों को निर्देश जारी किए. मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई तटीय राज्यों में भारी से भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. तूफान की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो जाएगी. साइक्लोन मोंथा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से मौसम में परिवर्तन हो रहा है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साक्लोन मोंथा को लेकर रेलवे को पूर्वी तट पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए, खासकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में राज्यों में रेलवे के अधिकारियों अलर्ट रहने को कहा है. मंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा कम से कम हो, इसके लिए हर कदम उठाया जाएं.

