Wed. Jul 2nd, 2025

ब्रजमंडल यात्रा में हुए पथराव के बाद इलाके में कर्फ्यू, अलवर की सीमाओं पर भी अलर्ट जारी

राजस्थान। अलवर के सीमावर्ती हरियाणा राज्य के नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा में हुए पथराव के बाद इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है | सोमवार को यहां 40 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था| फायरिंग में पुलिस और पब्लिक के कई लोग मारे गए,जिसके बाद से माहौल तनावपूर्ण चल रहा है। केंद्रीय सुरक्षा बल हरियाणा में तैनात किया गया है। अलवर की सीमाओं पर भी अलर्ट जारी किया गया है। रामगढ़ सेक्टर में आरएसी की कंपनी तैनात की गईं हैं। नौगांवा चेक पोस्ट पर 24 घंटे नाका लगाया गया है।

सुरक्षा के लिए क्षेत्र की जनता और प्रतिनिधियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं, लोगों को समझाया गया है कि अगर कोई आशंका हो तो तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। अभी तक शांति बनी हुई है। फिर भी पूरी तरह पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है।

बॉर्डर एरिया में सघन जाँच
बॉर्डर एरिया होने से हरियाणा और राजस्थान में प्रवेश करने वालों को उनके वाहनों के साथ जांच की जा रही है ताकि किसी से कभी कोई घटना न हो।

About The Author