Sat. Apr 19th, 2025

CSIR-UGC-NET परीक्षा स्थगित, जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का होगा ऐलान

NEET Paper Leak नीट और UG परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। UGC-NET प्रवेश परीक्षा रद्द करने के बाद अब NTA ने CSIR-UGC-NET परीक्षा को स्थगित कर दिया।

नई दिल्ली। NEET और UG परीक्षा (NEET Paper Leak) में कथित अनियमितताओं के चलते देश में विवाद खड़ा हो चुका है। लाखों बच्चें सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे हैं। इस बीच UGC-NET प्रवेश परीक्षा को रद्द करने के बाद अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC-NET परीक्षा को स्थगित कर दिया।

एनटीए ने इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया है। यह 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी। इसे अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित किया जा रहा है। इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

यूजीसी नेट 2024 पेपर को केंद्र सरकार ने किया रद्द
बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार (18 जून) को हुए यूजीसी नेट 2024 पेपर को बुधवार (19 जून) को रद्द कर दिया था। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही कराता है। सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी के कारण मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी। यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में पीएचडी, जूनियर रिचर्स फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए की जाती है।

आरोपों में घिरी NTA
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को दो सप्ताह का नोटिस जारी कर दिया। 1 जून को छात्रा शिवांगी मिश्रा और नौ अन्य स्टूडेंट्स की एनटीए के खिलाफ दायर याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई 11 जून को हुई थी। अब इसकी सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

About The Author