Fri. Nov 14th, 2025

CG Fraud Case: क्रिप्टो करेंसी का महाठग शिवा साहू समेत 8 गिरफ्तार, 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

CG Fraud Case:

CG Fraud Case: दो दर्जन से अधिक लोगों से 24 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में पुलिस ने आखिरकार ठग (मुख्य आरोपी) समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

CG Fraud Case रायपुर। दो दर्जन से अधिक लोगों से 24 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने महाठग (मुख्य आरोपी) समेत 8 लोगों को बिलाईगढ़, रायपुर, बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब हो कि सारंगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत रायकोना निवासी महाठग शिवा साहू समेत जिन आठ आरोपियों को पकड़ा गया है वे सब लोगों को शेयर मार्केट एवं क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने का झांसा देते थे। बदले में जमा रकम पर 30 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज एवं 8 माह बाद रकम दुगुना करने का झांसा देते। इन आरोपियों से पुलिस ने अब तक 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार रुपए जब्त किया जा चुका है।

एसपी पुष्कर शर्मा ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित सौरभ अग्रवाल द्वारा विगत दिनों सरसींवा थाने में शिवा साहू एवं अन्य आरोपियों के विरुध्द 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके कुछ दिनों बाद गिरवर निराला द्वारा शिवा साहू एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध रकम दोगुना करने का लालच दे 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

एसपी सरसींवा ने पहले ही 5आरोपियों वृंदाराम, टीकाराम, मिथिलेश, संजय साहू और महेंद्र साहू को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर बुधवार को दोनों प्रकरणों में आठ आरोपियों शिवा साहू, लक्ष्मीनारायण, सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश उर्फ दीपक साहू, झमेश साहू, भागवत साहू और कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को 8 माह में रकम दुगुना करने की लालच देकर पैसा लेते थे। फिर उन्हीं पैसों को रोटेट करते हुए ठगी कर रहे थे। ठगी के पैसों से उन्होंने काफी संपत्ति बनाई। एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंकों में जमा की गई 6 करोड़ 40 लाख रुपए को फ्रीज,होल्ड कराया गया है। इसके अलावा 30 एकड़ जमीन (दो करोड़, 40 लाख की) एक मकान 64 लाख का, 25 वाहन करीब 4 करोड़ 3 लाख रुपए, नगद 1 लाख स्वर्ण आभूषण, 7 लाख रुपए इस प्रकार कुल 13 करोड़ 57 लाख 61हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई। जब्त संपत्ति की कुर्की के लिए सारंगगढ़, बिलाईगढ़ जिलाधीश को पत्र लिखा गया है। यहां बता देना होगा कि ठगी करने वाला मुख्य आरोपी लग्जरी कार में घूमता था। बढ़ई का बेटा महज साल भर में करोड़पति बन गया था। खुद बढ़ई का काम पिता से सीख रहा था। मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू जैसे लग्जरी कार लिया था। लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ चलता था। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था। दोस्तों को भी लग्जरी कार गिफ्ट करता। गांव में बड़ा सा 7-8 कमरों वाला आलीशान घर बनवा लिया था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author