रक्षाबंधन पर बस आपरेटर्स चांदी काटेंगे बस मालिकों, अतिरिक्त वाहनों की जुगत में

रायपुर। अगले हफ़्ते बुधवार 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व है। फिलहाल ज्यादातर ट्रेने रदद् हैं या स्थगित। लिहाजा यात्री बसों की बल्ले-बल्ले हो गई है। जो रक्षा पर्व पर चांदी काटेगी।
गौरतलब है कि राखी त्यौहार पर छत्तीसगढ़ में ज्यादातर बहनें अपने मायके भाइयों को राखी बांधने जाती है। तो कुछ भाई भी बहन के ससुराल जाकर राखी बंधवाते हैं। इस क्रम में 30 अगस्त को पर्व विशेष के दिन यात्री बसों में क्षमता से अधिक सवारी रहने का अनुमान है। दरअसल अधिकतर यात्री ट्रेने रदद् हैं वजह दक्षिण-मध्य पूर्व रेलवे लाइन पर कार्य चल रहा है। ऐसी स्थिति में बहनों-भाइयों के पास आवागमन हेतु तो दो साधन रह जाते हैं। पहला स्वयं के या किराये के वाहन। दूसरा यात्री बस।
निजी बस ऑपरेटर इस मौके का बेजा फायदा उठाने कमर कसे हैं। उन्होंने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है। खासकर 29 से 31 अगस्त के लिए। यात्री किराया दर वैसे भी बहुत ज्यादा है। त्यौहार महत्वपूर्ण है। जाना भी भाई-बहनों की मजबूरी है। यह सब देखते हुए भी निजी बस ऑपरेटर कभी भी किसी भी तरह का छूट भाई-बहनों को नहीं देते। अलबत्ता उनके ड्राइवर-कंडक्टर कहते हैं कि राखी में भाइयों से अच्छा पैसा मिला होगा और दो। उधर भाइयों से कहते है कि बहनों को पैसा देकर आ रहे हो और दो। यानी जबरिया जेब काटते हैं। पर्व को ले उत्साहित भाई-बहन ततसंबंध में आरटीओ, पुलिस प्रशासन में शिकायत नहीं करते।