PM Modi Jaipur Road Show: पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़ी भीड़, रोड शो के लिए जयपुर पहुंचे मोदी

PM Modi Jaipur Road Show: राजस्थान में जैसे जैसे मतदान की तिथि पास आती जा रही है, वैसे ही सत्ता का संग्राम अब परवान पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी मंगलवार को सांगानेरी गेट से 4 किलोमीटर का रोड शो करेंगे।
PM Modi Jaipur Road Show: राजस्थान में जैसे जैसे मतदान की तिथि पास आती जा रही है, वैसे ही सत्ता का संग्राम अब परवान पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी मंगलवार को सांगानेरी गेट से 4 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी करौली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वायु सेना के हेलीकॉप्टर से जयपुर पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही राजधानी पहुंच गए थे।
इससे पहले, मोदी के आने से पहले शहर में हर तरफ भगवा झंडे नजर आ रहे हैं। आसमान में गुब्बारे भी भगवा लगाए गए हैं। मोदी यहां रोड शो के बहुसंख्यक मतदाताओं पर फोकस करेंगे। इस दौरान मोदी का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को शांतिपूर्वक करवाना जयपुर पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है। प्रधानमंत्री के साथ आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, अद्र्धसैनिक बल, इंटेलिजेंस, क्राइम ब्रांच, पुलिस कमांडो व जवान जुटे हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। रोड शो मार्ग पर ऊंचे भवनों से बंदूकधारी कमांडो संदिग्धों पर नजर रखें हैं। पुलिस ने वाहन चैकिंग भी सख्त कर दी है।