Crime News Panna: अवैध हथियार की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, दो आरोपियों से बंदूक और देशी कट्टे के साथ अन्य सामग्री जब्त

Crime News Panna: पन्ना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अवैध गतिविधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के साथ कड़े इंतजाम किये गए हैं। इसी कड़ी में पन्ना जिले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर दबिश देकर हथियारों का जखीरा जब्त कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Crime News Panna: दरअसल, अजयगढ़ थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम भुंडा में खेत पर बने मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने खेत में बने घर की घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा और उसे बनाने की सामग्री जब्त की।
Crime News Panna: पुलिस ने 6 नग देशी भरतल बंदूक और एक 315 बोर का देशी कट्टा, भारी संख्या में अर्ध निर्मित हथियार जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।