Crime News: बीमा की राशि क्लेम करने पति ने रची साजिश, दोस्त के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
Crime News: बालोद जिले अंतर्गत तितुरगहन इलाके के ग्राम तितुरगहन में लोमहर्षक घटना घटी। जहां रविवार को रमतरा गांव निवासी भिमेश्वरी(32) की लाश एक बोरी में बंद मिली।
crime news रायपुर। पैसे के लिए आदमी कई बार कितना हद तक गिर जाता है। इसकी बानगी बालोद जिले के तितुरगहन गांव में देखने को आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या पैसे के लिए कर दी।
बालोद जिले अंतर्गत तितुरगहन इलाके के ग्राम तितुरगहन में लोमहर्षक घटना घटी। जहां रविवार को रमतरा गांव निवासी भिमेश्वरी (32) की लाश एक बोरी में बंद मिली। पुलिस ने शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ जिसे सुनकर लोग चौक गए। साथ ही हैरान भी। दरअसल, भिमेश्वरी साहू के पति खिलावन साहू (40) ने अपने रामपुर (भखरा) के रहने वाले दोस्त डिसूराम साहू के साथ मिलकर सारा खेल रचा।
आरोपी पति खिलावन साहू ने अपनी दूसरी ब्याहता पत्नी भिमेश्वरी साहू का पहले सुनियोजित तरीके से 3 लाख का बीमा कराया। जिसके कुछ समय बाद बीमा राशि(क्लेम) प्राप्त करने उसने अपने दोस्त डिसूराम साहू के साथ मिलकर भिमेश्वरी साहू की हत्या कर दी। फिर बोरी में शव भरकर फेंक दिया। जिसके बाद बीमा राशि के लिए क्लेम किया। चूंकि खिलावन पहले एक मर्डर केस में जेल जा चुका था। तथा भिमेश्वरी साहू उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी मौत से बीमा राशि मिल सकती थी इसलिए उसने ये खूनी खेला। तथा पति पत्नी केपवित्र रिश्ते पर (भरोसे) दाग लगाया।

