Sat. Jul 5th, 2025

Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक की बाईक व शर्ट मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Crime News: सीएसपी एस.एस.पैकरा ने बताया कि लापता युवक शराबी है, हलाकि जहां बाइक खड़ी है खोजबीन कराया गया, हो सकता है युवक गुमराह करने का प्रयास कर रहा हो, फ़िलहाल युवक की पतासाजी की जा रही हैं ।

Crime News: एक हफ्ते से लापता युवक की मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्तिथियों में SECL की पोखरी के पास खड़ी मिलने से लापता युवक के परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीँ परेशान परिवार वालों ने युवक की खोजबीन करने प्रशाशन से गुहार लगाई,,हलाकि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम व नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई । जहाँ आसपास के कुएँ व गड्ढे झाड़ियों व पोखरी में युवक की तलाश की घँटों के खोजबीन के बाद भी लापता युवक का कहीं पता नहीं चला ।

दरअसल सूरजपुर के जयनगर थाना अंतर्गत गनेशपुर में निवास करने वाला ईश्वर यादव जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है,,बीते 23 नवम्बर को सुबह काम खोजने कुमदा कॉलोनी जाने वह घर मे बताकर अपनी मोटरसाइकिल से निकला था,,लेकिन रात तक वह अपने घर नहीं लौटा,,जिसके बाद परेशान परिवार वालों ने कई दिनों तक युवक को अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां पता लगवाया पर युवक का कोई सुराग नहीं मिला,,जहां युवक के घर नहीं लौटने व चमत्कारिक ढंग से गायब हो जाने की जानकारी परिजनों ने पांच दिन बाद 28 नवंबर को जयनगर थाना में गुम इंसान की सूचना दर्ज कराई,,जहाँ पुलिस ने लापता युवक की फोटो जिले के अन्य थानों में भिजवाने और पतासाजी करने की बात की ।

ग्रामीणों ने दी मोटरसाइकिल खड़ी होने की जानकारी

इसी दरमियान गुरूवार को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि करमपुर से लगी हुई, SECL की बन्द पड़ी पोखरी खदान के पास लापता युवक की मोटरसाइकिल क्र0 CG 15 डीएक्स 6767 संदिग्ध हालात में खड़ी है, जहां पास ही झाड़ियों में युवक का शर्ट भी पड़ा हुआ है,,जहाँ जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मोटरसाइकिल व युवक की शर्ट को बरामद किया,,जहां परिजनों ने मोटरसाइकिल व शर्ट लापता युवक का होना बताया,, वहीँ पुलिस ने नगर सेना की टीम को बुलाया और किसी अनहोनी घटना की शंका जाहिर करते हुए, घँटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गहरे पानी से भरे पोखरी में व लगभग 500 मीटर के दायरे में पुराने कुएँ समेत आसपास मौजूद झाड़ियों व गड्ढों में भी खोजबीन की पर लापता युवक का नहीँ मिल सका,, जहां युवक के परिवार परेशान नजर आए तो युवक की मिलने की आस लगाए बैठे है,

पुलिस ने क्या कहा

सीएसपी एस.एस.पैकरा ने बताया कि लापता युवक शराबी है, हलाकि जहां बाइक खड़ी है खोजबीन कराया गया, हो सकता है युवक गुमराह करने का प्रयास कर रहा हो, फ़िलहाल युवक की पतासाजी की जा रही हैं ।

About The Author