Sat. Jul 5th, 2025

Delhi Operation Lotus: आतिशी पर क्राइम ब्रांच का ऐक्शन, सुबह-सुबह नोटिस देने पहुंची टीम

Delhi Operation Lotus: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब शिक्षा मंत्री आतिशी के घर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची।

Delhi Operation Lotus. नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच घंटे तक चले नाटकीय ड्रामा के बाद नोटिस दिया। केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस आज शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची। आतिशी घर पर मौजूद नहीं। कैम्प ऑफिस के लोगों से नोटिस रिसीव करने के लिए कहा। कल आतिशी दिल्ली से बाहर थीं, इसलिए आज उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सात विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किये जाने के उनके आरोपों पर तीन दिनों के अंदर केजरीवाल से जवाब मांगा है।

आतिशी को नोटिस क्यों?
बता दें कि पिछले सप्ताह केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। इसके बाद, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ शुरू किया है। आतिशी ने कहा, ‘उन्होंने AAP विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।’

बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से की आरोपों की जांच करने की मांग
इन आरोपों के बाद, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस से शिकायत की और आरोपों की जांच किए जाने की मांग की। इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी। हालांकि शुक्रवार को केजरीवाल और आतिशी में किसी को नोटिस नहीं दिया गया, क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

About The Author