क्रिकेटर युवराज सिंह बने दूसरी बार पिता, नन्ही परी की तस्वीर शेयर की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर प्लेयर युवराज सिंह के घर में बेटी हुई है। टीम के दिग्गज खिलाडी ने सोशल मीडिया पर पिक शेयर कर बेटी होने की ख़ुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ बेटे और बेटी दोनों की तस्वीर शेयर की।
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2011 जिताने वाले युवराज सिंह दूसरी बार पिता बन गए हैं। युवी के घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है। जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी हेजल कीच और दोनों बच्चो के साथ की एक पिक शेयर करि है। उन्होंने कहा कि वह कितने खुश हैं कि उनके घर राजकुमारी के आने से परिवार पूरा हो गया है।
युवराज सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी। जिसमें हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा, इरफ़ान पठान समेत सुरेश रैना ने कोंग्रटुलेशन पाजी लिखकर कमेंट किया है। साथ ही पोस्ट पर कुछ अभिनेताओं ने भी कमेंट कर युवी को बधाई दी हैं। जिसमे ऋचा चढ़ा, प्रीती जिंटा, बिपासा बासु समेत कई और लोगो ने भी कमेंट किया है।