Praveen Kumar Accident: तेज रफ्तार कैंटर से टकराई प्रवीण कुमार की कार, बाल-बाल बची क्रिकेटर और उनके बेटे की जान

Praveen Kumar Accident : मेरठ. भारतीय गेंदबाजी कमान की धार रह चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनकी कार में उनका बेटा भी मौजूद था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात ये रही कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

जानकारी के मुताबिक जिस कैंटर से प्रवीण कुमार की कार की टक्कर हुई है, उसके ड्राइवर को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पांडव नगर से गुजर रहे थे, तभी उनकी लैंड रोवर डिफेंडर कार कैंटर से टकरा गई।

ढाई करोड़ की डिफेंडर में थे प्रवीण कुमार
ये हादसा सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे पर हुआ। जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिसिया दस्ता वहां पहुंचा और मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंटर के ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया। प्रवीण कुमार की जो कार हादसे का शिकार हुई है, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है।

हादसे के वक्त इस लैंड रोवर डिफेंडर में बैठे थे प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बूते भारतीय टीम ने क्रिकेट (Indian team cricket) के मैदान में कई बड़ी जीत हासिल की हैं। प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 68 वनडे मुकाबलों में प्रवीण कुमार ने 77 विकेट झटके हैं। वहीं 10 टी-20 में 8 और 6 टेस्ट मुकाबलों में 27 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले प्रवीण कुमार ने मार्च 2012 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। IPL में भी वो आखिरी बार साल 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews