Sat. Jan 3rd, 2026

दिल्ली ब्लास्ट सोशल मीडिया समर्थकों पर कार्रवाई, असम में अब तक 21 गिरफ्तारी

दिल्ली में हुए धमाके की प्रशंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्रवाई चल रही है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक 21 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्होंंने इस दिल्ली हमले की सराहना की है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दिल्ली विस्फोटों का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट डालने के आरोप में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब 21 हो गई है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऑनलाइन समर्थन देने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम पुलिस ने एक और राष्ट्रविरोधी शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अबतक असम से 21 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. सीएम ने आगे कहा कि हम दिल्ली टेरर अटैक के पीछे के आतंकवादियों के लिए ऑनलाइन समर्थन देने वाले किसी भी शख्स को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

गिरफ्तार किए गए लोगों में कामरूप और बोंगाईगांव से तीन-तीन, चिरांग, लखीमपुर और बारपेटा से दो-दो, और दरांग, गोलपाड़ा, नलबाड़ी, हैलाकांडी, होजाई, दक्षिण सलमारा, कोकराझार, बजाली और धुबरी से एक-एक शामिल है. सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक धीमी गति से चलती कार में हुए एक ज्यादा तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार ने हमले का समर्थन करने वाले किसी भी शख्स के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस का रुख़ अपनाया है.

पहले 17 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

इससे पहले, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि लाल किले पर हुए हमले की ‘प्रशंसा’ करने के आरोप में असम भर में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 20 से ज़्यादा घायल हुए थे. इस आत्मघाती हमले में कश्मीरी डॉक्टर डॉ. उमर उन-नबी भी मारा गया था. ये कार ड्राइव कर रहा था. आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में काम करता था. सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. उमर और उसके सहयोगी डॉ. मुज़म्मिल अहमद की डायरी भी बरामद की हैं.

About The Author

Happy New Year 2026!