Sun. Oct 19th, 2025

भाकपा-माले नेता की पीट-पीटकर हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस

झारखंड: लातेहार जिले के जलिमा गांव में जमीन के विवाद में रविवार को भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य ननदेव सिंह की हत्या कर दी गयी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। इस घटना के बाद ननदेव के समर्थकों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और करीब एक घंटे तक मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ को जाम रखा।

पुलिस ने बताया कि रांची से लगभग 130 किलोमीटर दूर जालिमा गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर 45 वर्षीय नंददेव सिंह की कथित तौर पर उसके रिश्तेदारों ने हत्या कर दी।

मनिका थाना प्रभारी भान प्रताप ने बताया कि घटना रविवार को हुई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, सीपीआई (एमएल) सदस्य अजय यादव ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

About The Author