कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद, धारा 144 लागू, 24 घंटे तक बंद रहेगी इंटरनेट

Nuh Violence: हरियाणा। नूंह में उठे हिंसा पर सरकार ने नियंत्रण के लिए कई कड़े कदम उठाये। हिंसा को लेकर अफवाह फ़ैलाने और शांति भंग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के बाद मामन फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक को अदालत ने भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा है।
31 जुलाई को हुई हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। आज कांग्रेस विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने कांग्रेस नेता को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने पहले जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया है।
नूंह में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने विधायक को अदालत में पेशी को ध्यान में रखते हुए जिला के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से फिरोजपुर झिरका में दो कंपनी अतिरिक्त बल थाने बुलाकर ड्यूटी प्वाइंट पर लगाया गया है।
नूंह तथा फिरोजपुर झिरका और बड़कली चौक तथा आरोपित विधायक के गांव भादस में भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। प्रमुख जगहों पर आरएएफ की भी तैनाती की जा रही है।
जिले में धारा 144 लागू
प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर राजस्थान से जुड़ी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है और वाहनों की जांच करने के बाद ही लोगों को जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा करने की अपील की है।
कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हंगामा या बवाल कर सकते हैं। जिसके चलते पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा पुलिस ने तावडू में दुकानों को भी बंद करा दिया है।
Congress MLA Mamman Khan arrested in Nuh violence case. The special investigation team (SIT) of Nuh police arrested Congress MLA Mamman Khan for his alleged involvement in #Haryana's communal violence during the Brajmandal Jalabhishek Yatra. #MammanKhan #NuhViolence #Congress pic.twitter.com/xHKt2CRbC9
— E Global news (@eglobalnews23) September 15, 2023