`आप` सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में

ईडी ने कथिक शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया
दिल्ली । ईडी ने कथिक शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था । इस मामले ईडी की अर्जी पर कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड की अवधि को बढ़ाने का फैसला सुनाया है ।
ईडी का आरोप है कि संजय सिंह ने खत्म हो चुके नीति के निर्माण और कार्यन्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मुनाफा हुआ है। अब कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। आप का आरोप है कि ईडी बीजेपी सरकार के इशारों पर काम कर रही है। इनका उद्देश्य सिर्फ पार्टी को तोड़ना और कार्यकर्ताओं को डराना है । पर आम आदमी पार्टी इनके कायराना हरकतों से नहीं डरने वाली है।