Tue. Sep 16th, 2025

अमीषा पटेल पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, ढाई करोड़ रुपए ठगने का आरोप

अमीषा पटेल पर फिल्म “देसी मैजिक” बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। आरोप लगाने वाले अजय कुमार सिंह की ओर से कंपनी के मैनेजर टिंकू सिंह कोर्ट में गवाह के तौर पर पेश हुए। लेकिन उनसे अमीषा पटेल के वकील ने क्रॉस एग्जामिनेशन नहीं किया गया। अमीषा पटेल के वकील टाइम पिटीशन दे रहे थे। इसी वजह से कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। सिविल कोर्ट में ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में सुनवाई हुई। अमीषा पटेल पहले भी दो बार कोर्ट में पेश हो चुकी है।

अगली तारीख मांग रहे थे अमीषा पटेल के वकील
अमीषा पटेल के वकील जयप्रकाश ने कोर्ट से अगली तारीख की मांग कर रहे थे। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उन्हें सर्टिफाइड कॉपी की जरूरत है. लिहाजा सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी जाए।दूसरी तरफ कोर्ट में अजय सिंह की ओर से गवाह मौजूद थे। गवाह से क्रॉस एग्जामिन के लिए 7 अगस्त की तारीख तय कर दी।

अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ रुपए ठगने का आरोप
अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपए ठगने का आरोप है। अजय का कहना है- दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अमीषा से अजय ने पैसे वापस मांगे। काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में केस किया है।

ढाई करोड रुपए ठगने का आरोप; चेक बाउंस मामले में अगली सुनवाई 7 अगस्त को | Hearing in the case related to check bounce today, the applicant presented witnesses in the civil

23 साल बाद रिलीज होगा गदर का दूसरा पार्ट
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह उस समय की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने तब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अब 23 साल बाद 11 अगस्त को ‘गदर 2’ रिलीज हो रही है। फिल्म के मेकर्स ने पिछले दिनों मोशन पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर में सनी और उत्कर्ष शर्मा बॉर्डर पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में सनी, तारा सिंह, अमीषा पटेल सकीना और उत्कर्ष उनके बेटे जीत के रोल में नजर आएंगे।

About The Author