विदेश भेजने के नाम पर दंपती ने ठगे 20 लाख रुपये, पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तराखंड। बाजपुर में विदेश भेजने के नाम पर दंपती ने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने आरोपित एजेंट दंपती व युवक के पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आए दिन विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है। लोग विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ले लेते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।
मनमीत सिंह चीमा पुत्र जोरावर सिंह ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने के लिए अपने ही रिश्तेदार एजेंट ग्राम मशवरगंज तहसील बिलासपुर खजुरिया रामपुर (यूपी) निवासी गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह से संपर्क किया। कागजी कार्रवाई व फीस आदि के नाम पर उसने 20 लाख रुपये लिए। लेकिन पुत्री को विदेश नहीं भेजा। छानबीन में पता चला कि आरोपित द्वारा दी गई जीआइसी की रसीद, आफर लेटर, फीस रसीद, टिकट आदि कूटरचित थे।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आरोपित ने अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ मिलकर उससे ठगी की। पहले भी उसके विरुद्ध थाना चोरगलिया नैनीताल, दिनेशपुर, काशीपुर, रुद्रपुर आदि में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित दंपती सहित उसके पिता के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।