Sat. Nov 15th, 2025

Lok sabha Election Result 2024 : MP-CG में वोटों की गिनती शुरू, 40 सीटों का होगा फैसला

Madhya Pradesh Chhattisgarh Lok sabha Election Result 2024 News Updates: मध्‍य प्रदेश में सभी 29 सीटों और छत्‍तीसगढ़ में 11 सीटों पर वोटिंग के नतीजे आज सामने आएंगे। चुनाव आयोग ने इसे लेकर पुख्‍ता तैयारी की है।

Lok sabha Election Result 2024: आज सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव में 542 सीटों ( कुल 543- सूरत में भाजपा निर्वि‍रोध विजयी) पर हुई वोटिंग की गणना होगी। इसके साथ ही यह तय होगा कि देश की सत्‍ता पर कौन काबिज होगा।

आज एमपी में कुल 29 सीटों पर मतगणना है तो वहीं छत्‍तीसगढ़ में कुल 11 सीटों पर काउंंटिंग है। भाजपा दोनों राज्‍यों में इस बार पिछला प्रदर्शन दोहराने के इरादे से उतरी है तो वहीं कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद से चुनाव लड़ा। बहरहाल किसे कितनी सीटें मिलेंगी यह आज साफ हो जाएगा। मालूम हो कि पिछली बार एमपी में भाजपा को 28 सीटें मिली थी और कांग्रेस केवल छिंदावाड़ा में ही जीत सकी थी। यहां पढ़ें चुनाव मतगणना से जुड़ा हर अपडेट…

राजनांदगांव में भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के बीच मुकाबला
राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है। भाजपा से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय व कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच मुख्य मुकाबला है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है।

मध्‍यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। एमपी की सागर लोकसभा सीट से 9 से 9.30 बजे तक पहला रुझान आ सकता है। जिला मुख्‍यालय पर वोटों की गिनती शुरु कर दी गई है।

पूर्व सीएम ने सलकनपुर मंदिर में किए माता के दर्शन
पूर्व सीएम ने मतगणना के एक दिन पहले सिद्धपीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी की पूजा-अर्चना की। उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें एक्‍स पर साझा की।

जगदलपुर में एलईडी स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे परिणाम
जगदलपुर के सिराहासार चौक, मिताली एवं सिटी कोतवाली में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर परिणाम दिखाने की व्यवस्था की गई है। सुबह आठ बजे विधानसभावार मतगणना प्रारंभ होगी। बस्तर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। लगभग पांच सौ कर्मचारी-अधिकारी मतगणना कार्य संपन्न करेंगे।

About The Author