Mon. Jul 21st, 2025

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा कल 3 दिसंबर को, ईवीएम देगा कल जवाब, किसकी बनेगी सरकार …!

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : 90 विधानसभा क्षेत्रों को होगी कल मतगणना

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव 23 के तहत 90 विधानसभा Chhattisgarh Assembly Election 2023 क्षेत्रों में दो चरणों में विगत माह संपन्न मतदान की बाद कल 3 दिसंबर, रविवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगा। पहले चरण की मतगणना से ही रुझान मिलने लगेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को बताया है कि समस्त मतगणना केंद्रों पर प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। एक टेबल डाक मतपत्र की गिनती का अलग से रहेगा। बकौल सुश्री कंगाले सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गिनती होगी। सर्वप्रथम इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम से प्राप्त मतों के क्यू आर कोड की स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। सभी 14 टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी। अनुमान है कि पहला चक्र सुबह 9 बजे तक पूरा हो जाएगा। जिसमें रुझान मिलने लगेगा।

गौरतलब हो कि तमाम 90 विधानसभा क्षेत्रों के हुए मतदान बाद सभी इवीएम संबंधित जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं। उधर क्रमशः विधानसभा क्षेत्र कवर्धा, पंडरिया, कसडोल, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर- सोनहत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम के माध्यम में मतों की गणना वास्ते पूर्व में अनुमोदित 14-14 टेबल में, अब 7-7 अतिरिक्त टेबल लगाए जाने की अनुमति प्रदत्त कर दी है। लिहाजा उक्त क्षेत्रों में 14 की जगह 21 टेबल लगाए गए हैं। उपरोक्त क्षेत्रों में मतगणना इस प्रकार रहेगा। कवर्धा 20, पंडरिया 19, सारंगढ़ 17, बिलाईगढ़ 18, भरतपुर सोनहत में 15 चक्रों में ईवीएम द्वारा मतगणना होगी। बताया गया है कि सबसे पहले महेंद्रगढ़ एवं भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी।

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्रों में होने वाली गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी। प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग रखी जाएगी। प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी को छोड़ अन्य किसी को भी मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे। अभ्यर्थी के एजेंट सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे। मतगणना की पूरी कार्यवाही प्रेक्षक सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति तथा निगरानी में होगी। इस दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी या उनके एजेंट की मौजूदगी व प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी 2 कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। प्रदेश में 1181 प्रत्याशियों (अभ्यर्थियों) के राजनीतिक भाग्य का फैसला कल दोपहर शाम तक हो जाएगा।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author